Ganpati Bappa Morya Pudhchya Varshi Lavkar Ya Lyrics

Ganpati Bappa Morya Pudhchya Varshi Lavkar Ya Lyrics

गणपति बाप्पा मोरया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
मेरे मानन मंदिर में
तू भगवान् रहे
मेरे दुःख से तुम
कैसे अनजान रहे
मेरे घर में कितने
दिन मेहमान रहे
मेरे दुःख से तुम
कैसे अनजान रहे
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ

कितनी उम्मीदें बंद जाती
है तुमसे तुम जब आते हो
अब्ब के बरक्स देखें क्या दे
जाते हो क्या ले जाते हो
कितनी उम्मीदें बंद जाती
है तुमसे तुम जब आते हो
अब्ब के बरक्स देखें क्या दे
जाते हो क्या ले जाते हो
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
अपने सब भक्तों का
तुमको ध्यान रहे
मेरे दुःख से तुम
कैसे अनजान रहे
मेरे मानन मंदिर में
तू भगवान् रहे
मेरे दुःख से तुम
कैसे अनजान रहे
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ

आना जाना जीवन है जो
आया कैसे जाए न
खिलने से पहले ही लेकिन
फूल कोई मुरझाये न
आना जाना जीवन है जो
आया कैसे जाए न
खिलने से पहले ही लेकिन
फूल कोई मुरझाये न
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
न्याय अन्याय की
कुछ पहचान रहे
मेरे दुःख से तुम
कैसे अनजान रहे
मेरे मानन मंदिर में
तू भगवान् रहे
मेरे दुःख से तुम
कैसे अनजान रहे
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
हो ओ ओ ओ असुवन का कतरा
कतरा सागर से भी है गहरा
इसमें डूब न जाऊं मैं
तुम्हारी जय जय गाओ मैं
वर्ण के जब आओगे तुम
मुझको न पाओगे
तुमको कितना दुःख होगा
गणपति बाप्पा मोरया
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
अपनी जान के बदले अपनी
जान मैं अर्पण करता हूँ
आखरी दर्शन करता हूँ
अब्ब मैं विसर्जन करता हूँ
गणपति बाप्पा मोरया
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बाप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *